बलरामपुर, 21 मई : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह आपकी संपत्ति को बांग्लादेश, पाकिस्तान समेत अन्य देशों से आए मुसलमान घुसपैठियों को बांटने का काम करेंगे, लेकिन भाजपा उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा के श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही. इस दौरान उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्रा और गैसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू के पक्ष में वोट की अपील की. यह भी पढ़ें : Delhi: स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को मुंबई ले गई दिल्ली पुलिस, केस की जांच के लिए SIT का गठन
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन सत्ता हासिल करने के लिए तरह-तरह का गुल खिला रहा है. इनके कारनामे जनता से छिपे नहीं हैं. यह देश से गरीबी हटाने के लिए हमारे पूर्वजों की संपत्ति का सर्वे कराने की बात कह रहे हैं. ऐसे में इनसे हमें सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह देश से गरीबी तो नहीं हटाएंगे, बल्कि संपत्ति का सर्वे कराकर विरासत टैक्स जरूर लगाएंगे. इनका यह विरासत टैक्स औरंगजेब का जजिया है. इसे हम कतई स्वीकार नहीं कर सकते. इतना ही नहीं यह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गयी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस गठबंधन के लोग राम विरोधी, देश विरोधी और गरीब विरोधी हैं. यह अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों के हक पर सेंधमारी का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं. उनके द्वारा जो षड्यंत्र होने जा रहा है, उसके प्रति हम सभी को आगाह रहने की जरूरत है. यह देश हमारा है, हमें ही देश के विकास के लिये फैसला लेना होगा.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता जनार्दन की सेवा कर रही है. हम भेदभाव नहीं करते, बल्कि सबका साथ, सबका विकास के भाव के साथ काम कर रहे हैं. वहीं इंडी गठबंधन देश की जनता को जाति और धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहती है, जिसे हम होने नहीं देंगे. जनता भी इनके मंसूबों को जान गयी है, इसलिए वह एक स्वर में कह रही है कि एक बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार. जनता इनको जवाब दे रही है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे.