Anju in Pakistan: फातिमा बन अंजू ने किया पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से निकाह; पिता बोले- हमने उससे सभी रिश्ते तोड़ दिए (Video)

अंजू के पिता गया प्रसाद ने कहा, "उसके (अंजू) के साथ हमारा कोई रिश्ता नहीं है. जैसे ही उसने भारत छोड़ा, हमने उससे सभी रिश्ते तोड़ दिए... मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है... उसने जो किया है वह बहुत शर्मनाक है."

Anju in Pakistan | Photo: Twitter

नई दिल्ली: भारत की रहने वाली महिला अंजू (Anju) के पाकिस्तान में जाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर आई थी कि 34 वर्षीय अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद मंगलवार को अपने दोस्त नसरुल्लाह (29) से शादी कर ली और अब उसका नया नाम फातिमा है. पूरे मामले में अंजू के पिता गया प्रसाद ने कहा, "उसके (अंजू) के साथ हमारा कोई रिश्ता नहीं है. जैसे ही उसने भारत छोड़ा, हमने उससे सभी रिश्ते तोड़ दिए... मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है... उसने जो किया है वह बहुत शर्मनाक है."

वहीं अंजू और पाकिस्तानी नसरुल्ला दोनों निकाह से इनकार कर रहे हैं. फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दीर पहुंचीं भारतीय नागरिक अंजू ने निकाह की खबरों का खंडन किया है. अंजू ने पाकिस्तानी मीडिया को दिए इंटरव्यू कहा कि वह बस अपने दोस्त (नसरुल्ला) से मिलने आई हैं और सगाई या शादी की सारी खबरें बिल्कुल गलत हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक-दो दिन में भारत वापस जा रही हैं.

अंजू के पिता ने तोड़ा रिश्ता

अंजू ने निकाह से किया इनकार

अंजू ने कहा, ‘इतने सालों में (नसरुल्ला को) जितना जाना, उससे भी अच्छा पाया है. यहां बहुत अच्छा माहौल है. बहुत अच्छे लोग हैं. अंजू ने कहा, 'जैसे और लोग घुमने आते हैं, वैसे ही मैं भी आई हूं. अभी इनसे मिलकर इनके परिवार से मिलकर बहुत अच्छा लगा. सब अच्छे लोग हैं.’

अंजू और नसरुल्ला का प्री-वेडिंग वीडियो शूट वायरल

नसरुल्लाह ने न्यूज चैनल आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे निकाह की बात अफवाह है. मैंने अंजू से शादी नहीं की है. अंजू केवल मेरी दोस्त है. न ही अंजू ने अपना धर्म बदला है. नसरुल्लाह ने कहा कि मैं अंजू से प्यार नहीं करता. हम दोनों कोर्ट में सुरक्षा से जुड़े मामले को लेकर गए थे. बुर्का यहां का रिवाज है इसलिए अंजू को बुर्का पहनाकर कोर्ट लेकर गया था. नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू पाकिस्तान घूमने के लिए आई है. वो जल्द ही वापस चली जाएगी. 4 अगस्त को उनका वीजा खत्म होने वाला है.

Share Now

\