इस वजह से रिलायंस नेवल के डायरेक्टर पद से अनिल अंबानी को देना पड़ा इस्तीफा

अनिल धीरूभाई अंबानी ने कंपनी अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनएवीएएल) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है.

अनिल अंबानी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली (भाषा): अनिल धीरूभाई अंबानी ने कंपनी अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनएवीएएल) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि अनिल अंबानी ने कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 165 के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस प्रावधान के तहत कोई एक व्यक्ति एक समय में बाजार में सूचीबद्ध (लिस्टेड) 10 कंपनियों से अधिक में निदेशक नहीं रह सकता.

बता दें कि रिलायंस नेवल देश की सबसे बड़ी एकीकृत पोत निर्माण कंपनी है. उसके पास युद्धपोत बनाने का लाइसेंस और ठेका है.

Share Now

\