आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम में चोरों ने बंद दुकान से चुराई 144 शराब की बोतलें

भारत में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए 14 मार्च तक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का आदेश दिया है. इसी बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर से खबर आ रही है कि वहां से अज्ञात चोरों ने एक बंद शराब की दुकान में धावा बोल दिया और वहां से 144 शराब की बोतलें गायब कर दी.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus) महामारी के प्रकोप को देखते हुए 14 मार्च तक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन (Lockdown) का आदेश दिया है. इसी बीच आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) शहर से खबर आ रही है कि वहां से अज्ञात चोरों ने एक बंद शराब की दुकान में धावा बोल दिया और वहां से 144 शराब की बोतलें गायब कर दी. सुचना के अनुसार जिस दुकान से चोरों ने चोरी की वह दुकान पुलिस स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित थी.

बात करें देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में तो देश में अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं गुरुवार यानि आज इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से एक-एक शख्स की मौत हुई है. मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए चार्ट में गोवा पहली बार दिखा और वहां संक्रमण के तीन मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, ओडिशा में जल्द ही बनेगा COVID-19 मरीजों के लिए 1000 बेड वाला अस्पताल

वहीं बात करें भारत के अलावा विश्वभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में तो बीते बुधवार तक कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर में 19,246 लोगों की मौत हो चुकी है. यूरोप में कोरोना वायरस महामारी के 2,26,340 मामले सामने आ चुके है जबकि इससे 12,719 लोगों की मौत हुई. दिसंबर में चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 427,940 मामले दर्ज किए गए.

Share Now

\