Andhra Pradesh: विजयवाड़ा में मधुरा नगर रेलवे स्टेशन के पास दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत, बचाव अभियान जारी

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में स्थित मधुरा नगर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार यानी आज एक दीवार गिर जानें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दिवार कैसी गिरी फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं इस घटना के बाद बचाव अभियान जारी है. आगे की अधिक जानकारी प्रतीक्षा है.

मधुरा नगर रेलवे स्टेशन के पास दिवार गिरने से व्यक्ति की मौत (Photo Credits: ANI)

अमरावती, 10 मार्च: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा (Vijayawada) शहर में स्थित मधुरा नगर रेलवे स्टेशन (Madhura Nagar railway station) के पास बुधवार यानी आज एक दीवार गिर जानें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दिवार कैसी गिरी फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं इस घटना के बाद बचाव अभियान जारी है. आगे की अधिक जानकारी प्रतीक्षा है.

बता दें कि ऐसी ही कुछ घटना साल 2019 में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देखने को मिला था. इस घटना में एक निर्माणाधीन (Under Construction) बिल्डिंग के गिर जानें से घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को पास स्थित एक सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) में भर्ती करवाया गया था.

यह भी पढ़ें- Andhra Shocker! आंध्र प्रदेश में कॉलेज छात्रा की बेरहमी से हत्या, दूसरे शख्स से दोस्ती करने पर गुस्साए आरोपी ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट

खबरों के अनुसार यह हादसा बेंगलुरु के पुलिकेशी नगर में हुआ. जहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग सुबह अचानक से गिर गई. जिसकी वजह से चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों ने किसी तरफ से कुछ लोगों को मलबे से बाहर निकाला. वहीं घटना की सुचना पुलिस और एनडीआरएफ और दूसरी अन्य टीमों को मिलने के बाद मलबे से 8 लोगों को निकाला गया.

Share Now

\