अमरावती, 10 मार्च: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा (Vijayawada) शहर में स्थित मधुरा नगर रेलवे स्टेशन (Madhura Nagar railway station) के पास बुधवार यानी आज एक दीवार गिर जानें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दिवार कैसी गिरी फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं इस घटना के बाद बचाव अभियान जारी है. आगे की अधिक जानकारी प्रतीक्षा है.
बता दें कि ऐसी ही कुछ घटना साल 2019 में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देखने को मिला था. इस घटना में एक निर्माणाधीन (Under Construction) बिल्डिंग के गिर जानें से घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को पास स्थित एक सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) में भर्ती करवाया गया था.
Andhra Pradesh: One person dead in wall collapse near Madhura Nagar railway station in Vijayawada; rescue operation underway
More details awaited. pic.twitter.com/beRsS9UOli
— ANI (@ANI) March 10, 2021
खबरों के अनुसार यह हादसा बेंगलुरु के पुलिकेशी नगर में हुआ. जहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग सुबह अचानक से गिर गई. जिसकी वजह से चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों ने किसी तरफ से कुछ लोगों को मलबे से बाहर निकाला. वहीं घटना की सुचना पुलिस और एनडीआरएफ और दूसरी अन्य टीमों को मिलने के बाद मलबे से 8 लोगों को निकाला गया.