Close
Search

Andra Pradesh: नौसेना ने समुद्र तट पर 2 शव बरामद किए, 3 अन्य की तलाश जारी

भारतीय नौसेना ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में समुद्र तट पर लापता हुए इंजीनियरिंग छात्रों के दो शव बरामद किए हैं. नौसेना और तटरक्षक बल बंगाल की खाड़ी के पास पुदीमडका समुद्र तट पर दो हेलीकॉप्टरों और चार नावों के साथ तलाशी अभियान चला रहे थे.

देश IANS|
Andra Pradesh: नौसेना ने समुद्र तट पर 2 शव बरामद किए, 3 अन्य की तलाश जारी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

विशाखापत्तनम, 30 जुलाई : भारतीय नौसेना ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में समुद्र तट पर लापता हुए इंजीनियरिंग छात्रों के दो शव बरामद किए हैं. नौसेना और तटरक्षक बल बंगाल की खाड़ी के पास पुदीमडका समुद्र तट पर दो हेलीकॉप्टरों और चार नावों के साथ तलाशी अभियान चला रहे थे. पी. गणेश और के. जगदीश के शव शनिवार को बरामद किए गए.

इसके साथ ही इंजीनियरिंग के तीन छात्रों के शव मिले, जबकि तीन अन्य लापता छात्रों- एस. जसवंत कुमार, बी. सतीश कुमार और राम चंदू की तलाश की जा रही है. जी. पवन कुमार (19) का शव शुक्रवार को बरामद किया गया था. 20 नावों के साथ स्थानीय मछुआरे भी तलाशी अभियान में मदद कर रहे हैं. एक अधिकारी ने कहा, "बाकी शव मिलने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा." पुलिस और राजस्व विभाग भी तलाशी अभियान में सहयोग कर रहे थे. यह भी पढ़ें : हरिद्वार झमाझम बारिश से हुआ पानी-पानी, जलभराव से लोग परेशान

पुलिस के मुताबिक, अनाकापल्ली कस्बे के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र विशाखापत्तनम से करीब 50 किलोमीटर दूर समुद्र तट पर गए थे. उनमें से सात मजबूत लहरों द्वारा पानी में डूब गए थे. जिस समुद्र तट पर यह घटना हुई, वह कोई पर्यटन स्थल नहीं है, लेकिन वहां चेतावनी के संकेत लगे होने के बावजूद कुछ लोग उस जगह का दौरा करते हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change