आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की फार्मा कंपनी में गैस लीक, दो की मौत, 4 की हालत बेहद गंभीर
आंध्र प्रदेश में फैक्ट्रियों से गैस लीक के केस अक्सर सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह एक बड़ी खबर सामने आई जिससे कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं. सूबे में एक दवा कंपनी में गैस लीक होने से 2 लोगों की जान चली गई है. वहीं इस घटना में चार लोगों का हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
विशाखापट्टनम. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में फैक्ट्रियों से गैस लीक के केस अक्सर सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह विशाखापट्टनम (Gas Leak in Visakhapatnam) से एक बड़ी खबर सामने आई जिससे कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं. सूबे में एक फार्मा कंपनी में गैस लीक होने से 2 लोगों की जान चली गई है. वहीं इस घटना में चार लोगों का हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
गैस लीक की पुष्टि करते हुए परवाड़ा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. स्थिति अब नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि मरने वाले 2 व्यक्ति मजदुर थे और रिसाव स्थल पर मौजूद थे. फिलहाल गैस कहीं और नहीं फैली है. यह भी पढ़ें-विशाखापट्टनम में गैस लीक के बाद अब तक 8 लोगों की हुई मौत, 240 उपचाराधीन और 20 की हालत गंभीर
ANI का ट्वीट-
रिपोर्ट के अनुसार गैस का रिसाव आज सुबह परवदा के जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी स्थित सैनर लाइफ साइंस फार्मा कंपनी से हुआ है. इसके साथ ही जो गैस लीक हुई है उसका नाम BenziMidazole बताया जा रहा है, यह गैस जहरीली है. जब ये हादसा हुआ उस समय कंपनी में तीस लोग मौजूद थे. अचानक 6 कर्मचारियों को चक्कर आया और गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया. डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित किया है.