सीएम चंद्रबाबू नायडू धरने पर बैठे, कहा- PM मोदी के इशारे पर टीडीपी उम्मीदवारों पर आयकर विभाग की छापेमारी

नायडू ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर टीडीपी नेताओं के यहां छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा जो पार्टी उनका समर्थन नहीं करती है उसे इस तरह से दबाया नहीं जा सकता है.

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ( फोटो क्रेडिट - ANI )

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) विजयवाड़ा में धरने दे रहे हैं. इनकम टैक्स द्वारा टीडीपी ( TDP) कार्यकर्ताओं और समर्थकों के यहां छापेमारी के विरोध में नायडू का ये धरना कर रहे हैं. टीडीपी उम्मीदवार पुत्ता सुधाकर यादव के आवास पर आयकर विभाग ने बुधवार को छापा मारा था. नायडू ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर टीडीपी नेताओं के यहां छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा जो पार्टी उनका समर्थन नहीं करती है उसे इस तरह से दबाया नहीं जा सकता है.

बता दें फिलहाल पूरा प्रशासन चुनाव आयोग के हाथ में है. इससे पहले लोकसभा चुनावों से पहले मांड्या में अपने तलाशी अभियान को तेज करते हुए आयकर विभाग ने बुधवार को कांग्रेस के एक नेता एम एस आत्मानंद के घर पर छापेमारी की थी.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: अमरोहा-सहारनपुर में मोदी की रैली, गाजियाबाद में प्रियंका रोड शो कर भरेंगी हुंकार

गौरतलब हो कि इससे पहले एन. चंद्रबाबू ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा थी कि राजनीतिक पार्टियों की अपनी मजबूरियों की वजह से महागठबंधन नहीं बन पाया है, लेकिन एक बात तय है कि सभी मोदी और बीजेपी विरोधी एक साथ खड़े हैं.

Share Now

\