अंडमान: अमेरिकी टूरिस्ट की सेंटिनल द्वीप पर हत्या, 7 लोग गिरफ्तार, यहां के लोग नहीं रखते हैं बाहरी दुनिया से संपर्क
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

भारत घूमने आए एक अमेरिकी नागरिकी की हत्या से हड़कंप मच गया है. वहीं इस मामले पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर 7 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. हत्यारों के बारे में अब जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार सभी सेंटिनेल्स जनजातीय समुदाय से हैं. अमेरिकी पर्यटक जॉन ऐलन चाऊ ( John Allen Chau ) की हत्या उत्तरी सेंटिनल द्वीप में की गई है. ये जगह अंडमान का हिस्सा है.

बता दें कि सेंटिनेल्स द्वीप ( North Sentinel Island ) में रहने वाली जनजाति काफी खूंखार मानी जाती है. कहा जाता है कि ये बाहरी दुनिया से कोई ताल्लुकात नहीं रखना चाहते हैं. इस जनजाति के लोग न तो किसी बाहरी आदमी से संपर्क रखते हैं और नहीं किसी को संपर्क रखने देते हैं. वैसे उत्तरी सेंटिनल द्वीप को एक रहस्यमयी द्वीप भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: - शर्मनाकः दिल्ली में किशोरी के सामने शख्स ने चलती बस में किया हस्तमैथुन, उसके बाद...

अमेरिकी पर्यटक जॉन ऐलन चाऊ का शव को कुछ मछुआरों मिला तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. अमेरिकी पर्यटक जॉन ऐलन चाऊ का शव को कुछ मछुआरों  मिला तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं यह भी जानकारी सामने आई की मृतक अमेरिकी नागरिक अंडमान-निकोबार करीब 5 बार पहले भी आ चुका था. इस दौरान वो सेंटिनेल्स समदुाय के लोगों से मिल चुका था.