शर्मनाकः दिल्ली में किशोरी के सामने शख्स ने चलती बस में किया हस्तमैथुन, उसके बाद...
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए भले ही पुलिस कड़े कदम उठा रही हो. लेकिन अपराधियों के हौसलों पर इसका कोई भी असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. एक ऐसा ही चौकानें वाला मामला फिर से दिल्ली में देखने को मिला है. दिल्ली में एक बस में सफर के दौरान एक युवक ने लड़की के आगे अश्लील हरकत की. लड़की ने बताया की इस दौरान किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की. पीड़ित किशोरी के अनुसार आरोपी व्यक्ति चलती बस में उसके सामने अश्लील हरकतें कर रहा था. दरिंदगी की हद तब हो गई जब वह मनचला किशोरी के सामने ही हस्तमैथुन करने लगा. हैरानी की बात यह है कि आरोपी ये हरकत करता रहा लेकिन किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं की.

यह घटना मंगलवार की है. जब किशोरी एक बस से कापसहेड़ा से वसंतकुंज की तरफ जा रही थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बस में सवार होकर जा रही थी. आरोपी महिला सीट पर बैठा था. अचानक वह उसे देखकर अश्लील इशारे करने लगा. फिर वह उसके सामने ही गंदी हरकतें करने लगा.

यह भी पढ़ें- सेक्स रेकेट का भांडाफोड़: बॉलीवुड की कोरियोग्राफर को पुलिस ने किया अरेस्ट, लड़कियों से कराती थी ये काम

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार द्वारा बसों में सुरक्षा गार्ड प्रदान करने के दावे को झूठा साबित कर दिया है. इस तरह के मामले पहले भी राजधानी में सामने आ चुके हैं. जिससे देश और राजधानी की की साख को घात पहुंचा है.