Anant Singh Bail: बिहार के पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से रिहा, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह की शुक्रवार की सुबह जेल से रिहाई हो गई. अनंत सिंह की रिहाई के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है और पटना के बेऊर जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.

Anant Singh (img : tw)

पटना, 16 अगस्त : बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह की शुक्रवार की सुबह जेल से रिहाई हो गई. अनंत सिंह की रिहाई के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है और पटना के बेऊर जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. बाहुबली अनंत सिंह की बेऊर जेल से सुबह पांच बजे की रिहाई की खबर सुनकर रात से ही उनके समर्थको की भीड़ पटना के बेऊर जेल के बाहर एकत्र होने लगी थी. इस दौरान उनके दोनों बेटों के साथ बड़ी संख्या में सैकड़ों समर्थक अनंत सिंह के स्वागत में जेल के बाहर खड़े रहे.

जेल से बाहर निकलने पर अनंत सिंह ने मीडिया से कोई बात नहीं की लेकिन उनके चेहरे पर राहत साफ झलक रहा था. उनके परिजनों ने मीडिया से बातें करते हुए कहा कि लोगों में खुशी है. इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है? लोगों में उत्साह है. न्यायालय पर भरोसा था. पटना उच्च न्यायालय द्वारा दो दिन पहले ही घर से एके 47 मिलने के मामले में (2015 का मामला) अनंत सिंह को बरी कर दिया गया था. जिसके बाद अनंत सिंह का जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया था. इसके बाद से ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि कभी भी अनंत सिंह की रिहाई हो सकती है. यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में आज होगा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, घाटी में धारा 370 हटने के बाद पहली बार होगी वोटिंग

हालांकि इसी मामले में निचली अदालत द्वारा अनंत सिंह 10 साल की सजा भी सुनाई थी. इसके बाद से वे बेऊर जेल में कैद थे. साथ ही उनकी विधायकी भी चली गई थी. लोकसभा चुनाव से पूर्व हालांकि कुछ दिन के पैरोल पर जेल से बाहर निकले थे. जेल से निकलने के बाद अनंत सिंह समर्थकों के साथ अपने गांव लदमा के लिए रवाना हो गए. अनंत सिंह की रिहाई के बाद प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्ष इसे लेकर सवाल भी उठा रहा है. सिंह की पहचान एक बाहुबली नेता के रूप में रही है. माना जाता है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में ये फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे.

Share Now

\