UP की बेटी ने जीता दिल! Alexa से बंदर भगाने वाली बच्ची को आनंद महिंद्रा ने दिया नौकरी का ऑफर
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उस बच्ची को नौकरी का ऑफर दिया है, जिसने एलेक्सा की मदद से खुद को और अपनी छोटी बहन को बंदर के हमले से बचाया था.
नई दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर पोस्ट शेयर करते हैं और लोगों से जुड़े भी रहते हैं. यही नहीं, आनंद महिंद्रा हमेशा नए विचारों की सराहना करते हैं. उनके एक्स पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है. इसी बीच हाल ही में आनंद महिंद्रा ने उस बच्ची को नौकरी का ऑफर दिया है, जिसने एलेक्सा की मदद से खुद को और अपनी छोटी बहन को बंदर के हमले से बचाया था.
यूपी के बस्ती की रहने वाली 13 साल की बच्ची ने एलेक्सा की मदद से अपने घर में घुसे बंदर को भगा दिया और अपनी छोटी बहन की भी जान बचाई थी. लड़की ने बंदर को डराने के लिए कुत्ते के भौंकने की आवाज का इस्तेमाल किया था. लड़की ने एलेक्सा को निर्देश दिया था कि वो कुत्ते की आवाज निकाले और एलेक्सा ने तुरंत कुत्ते की आवाज निकालना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर बंदर डर कर भाग गया. लड़की ने अपनी सूझबूझ से खुद को और अपनी बहन को बचा लिया.
इस घटना पर रिएक्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स पर लिखा, "हमारे युग का पहला सवाल यही है कि क्या हम टेक्नोलॉजी के आगे झुक जाते हैं या फिर उसको मास्टर कर लेते हैं. इस बच्ची की कहानी एक कंफर्ट देती है कि टेक्नोलॉजी हमेशा, ह्यूमन टैलेंट को बढ़ावा देने वाली रहेगी...बच्ची की सूझबूझ असाधारण थी. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि वह कॉरपोरेट वर्ल्ड में आना चाहती है तो मैं उम्मीद करता हूं कि हम उसे हमारे साथ (@MahindraRise) जुड़ने के लिए मना पाएंगे."