UP की बेटी ने जीता दिल! Alexa से बंदर भगाने वाली बच्ची को आनंद महिंद्रा ने दिया नौकरी का ऑफर

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उस बच्ची को नौकरी का ऑफर दिया है, जिसने एलेक्सा की मदद से खुद को और अपनी छोटी बहन को बंदर के हमले से बचाया था.

UP की बेटी ने जीता दिल! Alexa से बंदर भगाने वाली बच्ची को आनंद महिंद्रा ने दिया नौकरी का ऑफर

नई दिल्ली: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर पोस्ट शेयर करते हैं और लोगों से जुड़े भी रहते हैं. यही नहीं, आनंद महिंद्रा हमेशा नए विचारों की सराहना करते हैं. उनके एक्स पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है. इसी बीच हाल ही में आनंद महिंद्रा ने उस बच्ची को नौकरी का ऑफर दिया है, जिसने एलेक्सा की मदद से खुद को और अपनी छोटी बहन को बंदर के हमले से बचाया था.

यूपी के बस्ती की रहने वाली 13 साल की बच्ची ने एलेक्सा की मदद से अपने घर में घुसे बंदर को भगा दिया और अपनी छोटी बहन की भी जान बचाई थी. लड़की ने बंदर को डराने के लिए कुत्ते के भौंकने की आवाज का इस्तेमाल किया था. लड़की ने एलेक्सा को निर्देश दिया था कि वो कुत्ते की आवाज निकाले और एलेक्सा ने तुरंत कुत्ते की आवाज निकालना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर बंदर डर कर भाग गया. लड़की ने अपनी सूझबूझ से खुद को और अपनी बहन को बचा लिया.

इस घटना पर रिएक्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स पर लिखा, "हमारे युग का पहला सवाल यही है कि क्या हम टेक्नोलॉजी के आगे झुक जाते हैं या फिर उसको मास्टर कर लेते हैं. इस बच्ची की कहानी एक कंफर्ट देती है कि टेक्नोलॉजी हमेशा, ह्यूमन टैलेंट को बढ़ावा देने वाली रहेगी...बच्ची की  सूझबूझ असाधारण थी. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि वह कॉरपोरेट वर्ल्ड में आना चाहती है तो मैं उम्मीद करता हूं कि हम उसे हमारे साथ (@MahindraRise) जुड़ने के लिए मना पाएंगे."


संबंधित खबरें

International Cricket Match Schedule For Today: आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 7 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

India Beat England In Edgbaston Test Match: टीम इंडिया ने बड़बोले इंग्लैंड को हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, ये है भारतीय टीम के फतह के 3 बड़े कारण

India Beat England vs India In Birmingham Test Match 2025 Day 5 Final Scorecard: एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, इंग्लैंड को 337 रनों से दी पटखनी, सीरीज में किया 1-1 की बराबरी; यहां देखें ENG बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

Fact Check: यूपी वाले बाबा बहुत निर्मोही हैं...राजस्थान के VIDEO को प्रयागराज का बताकर किया वायरल, पुलिस ने किया खंडन

\