Mumbai Shocker: जुहू में अज्ञात व्यक्ति ने पैंट उतारकर नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद एक्शन में आई मुंबई पुलिस

Mumbai Shocker: मुंबई के जुहू इलाके में एक व्यक्ति पर नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है. ट्विटर पर एक पोस्ट के बाद इस मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद सोमवार, 22 जुलाई को पुलिस ने लड़की की शिकायत पर कार्रवाई की, जिसमें बताया गया था कि उसे तीन अलग-अलग मौकों पर एक ही जगह पर परेशान किया गया. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार , नाबालिग ने 'एक्स' पर बताया कि रविवार सुबह 8:55 बजे यह आदमी अपनी पैंट उतारकर बीच सड़क पर मेरे साथ बदतमीजी कर रहा था और मुझ पर चिल्ला रहा था. उसने घटना का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें मुंबई पुलिस को टैग किया गया. फुटेज में तीस साल का एक आदमी जन कुटीर इलाके में बनियान और शॉर्ट्स पहनकर जॉगिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है.

ये भी पढें: Bengal Molestation Case: वल्कन ग्रीन स्टील के सीईओ के खिलाफ एफआईआर, महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

नाबालिग ने बताया कि यह तीसरी घटना थी. अन्य दो में अलग-अलग लोग शामिल थे. उसने  निर्भया स्क्वॉड को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने डायरेक्ट मैसेज के जरिए उससे संपर्क करने के लिए कहा. पीड़ित नाबालिग ने गश्त बढ़ाने के लिए पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया. उसने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि फोन कॉल के लिए और मुझे सुरक्षित महसूस कराने के लिए मुंबई पुलिस का धन्यवाद. सोमवार को एक सूत्र ने बताया कि पुलिस नाबालिग पीड़िता के घर गई थी, लेकिन उसने आगे कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. फिलहाल, एक व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

महिला एवं बाल हेल्पलाइन नंबर:

चाइल्डलाइन इंडिया – 1098; महिला हेल्पलाइन – 181; राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 112; राष्ट्रीय महिला आयोग हिंसा विरोधी हेल्पलाइन – 7827170170; पुलिस महिला/वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन – 1091/1291; गुमशुदा बच्चे और महिलाएं – 1094।