भूटान में इंडियन आर्मी का हेलिकॉप्टर चीता क्रैश, 2 पायलट शहीद
भूटान में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर चीता क्रैश हो गया. इस घटना में दो पायलट शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा खेंटोंगमनी हिल स्थित ताशीगंगा पहाड़ी के पास हुआ है.
भूटान (Bhutan) में भारतीय सेना (Indian Army) का हेलिकॉप्टर चीता क्रैश हो गया. इस घटना में दो पायलट शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा खेंटोंगमनी हिल स्थित ताशीगंगा पहाड़ी के पास हुआ है. शहीद होने वालों में एक पायलट भारत और एक भूटान के थे. रेस्क्यू टीम मलबे तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा खेंटोंगमनी हिल स्थित ताशीगंगा पहाड़ी के पास हुआ है.
ऐसा बताया जा रहा है कि जंगल क्षेत्र में घना कोहरा और कम विजिबिलिटी होने के कारण यह हादसा हुआ. अनुमान लगाया जा रहा है कि खराब मौसम होने की वजह से पायलट का हेलिकॉप्टर पर नियंत्रण हट गया. हालांकि अभी सटीक कारणों पता नहीं लग पाया है. हेलिकॉप्टर में पायलट और चालक दल समेत कितने लोग सवार थे इसका भी पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में पाक आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश को भारतीय सेना ने किया नाकाम, देखें VIDEO.
इंडियन आर्मी का हेलिकॉप्टर चीता क्रैश-
भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा- यह हेलिकॉप्टर भूटान में योंगफुल्ला के निकट दोपहर 1 बजे क्रैश हुआ. हेलिकॉप्टर से 1 बजे के बाद रेडियो और विजुअल संपर्क टूट गया था. हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के खिरमू से योंगफुल्ला की ओर जा रहा था.
1 बजे क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर-
मिली जानकारी के अनुसार दोनों पायलटों (भूटानी और भारतीय) की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में मरने वाले भारतीय सेना के पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल थे, जबकि दूसरे भूटानी पायलट भारतीय सेना के साथ प्रशिक्षण में थे.