उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में जगुआर फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

सोमवार सुबह गोरखपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया कुशीनगर के हेतिमपुर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

कुशीनगर में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश (Photo Credit-ANI)

सोमवार सुबह गोरखपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान (Jaguar Fighter Plane) कुशीनगर के हेतिमपुर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह फाइटर प्लेन एक खेत में गिरा जिसके बाद उसमें आग लग गई. यह आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा विमान खाक हो गया. इस हादसे में पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित नीचे उतर गया. सिंगल सीटर विमान का पायलट पैराशूट की मदद से कूदने में सफल रहा है, जिससे इस हादसे में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ.

जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना आबादी वाले इलाके में हुई है. घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार विमान नियमित अभ्यास पर था.

मिली जानकारी के अनुसार यह फाइटर प्लेन गोरखपुर से उड़ान भरने के बाद हादसे का शिकार हो गया. जिसके बाद रेस्क्यू के लिए गोरखपुर से दो हेलिकॉप्टर्स को रवाना किया गया है. यह दुर्घटनास्थल राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के करीब है.

Share Now

\