Earthquake in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई
रविवार सुबह करीब 7.30 बजे अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर .34 की तीव्रता के साथ भूकंप तवांग से टकराया है. हालांकि संपत्ति को नुकसान या जनहानि की कोई खबर नहीं है.
Earthquake in Arunachal Pradesh: देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार सुबह अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. जब भूकंप के तीव्र झटकों से धरती कांपने लगी, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि भूंकप के इन झटकों के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 7.30 बजे अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल ( Richter Scale) पर 3.4 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 3.4 की तीव्रता के साथ भूकंप तवांग से टकराया है.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, इससे पहले भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. अगस्त महीने में ही राज्य के अंजाव जिले में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 3.7 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा था कि भूकंप तड़के 3.36 बजे आया था. उससे भी पहले 6 अगस्त को राज्य के तवांग से 42 किलोमीटर की दूरी पर रिक्टर स्केल पर 3.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. यह भी पढ़ें: Earthquake in Mumbai: मुंबई में आज सुबह आया 2.7 तीव्रता का हल्का भूकंप, कोई नुकसान नहीं
देखें ट्वीट-
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार हल्के से लेकर मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. अगस्त में 3.6 से 5.3 तीव्रता के तीन मध्यम तीव्रता वाले भूकंप पूर्वी मिजोरम के चंपई जिले में महज एक घंटे के भीतर महसूस किए गए थे. हालांकि यहां राहत की बात तो यह रही कि भूकंप के इन झटकों के कारण संपति या किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं थी.