मिजोरम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.1 मापी गई, घबराए दिखे लोग
भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के  बीच दिल्ली, गुजरात, श्रीनगर में अब तक भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. वही रविवार को असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. खबरों की माने तो  भूकंप का जब झटका आया. उस समय लोग डर कर अपने घरों  से बाहर  भागने लगे. भूकंप जब आया कुछ समय के लिए तो समझ ही नहीं पाए कि जमीन क्यों हिल रही है. लेकिन कुछ  क्षण बाद लोगों को मालूम पड़ा कि भूकंप का झटका आया है. वहीं  इस भूकंप के  रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. मिजोरम के आइजोल को भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है.

खबरों के अनुसार शाम करीब 4.16 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. वहीं इसके पहले जम्मू-कश्मीर में लगातार दो दिन भूकंप के कई झटके महसूस किए गए थे. तजाकिस्तान समेत आसपास के इलाकों में 16 जून को भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता 5.8 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के दसहांबे से 341 किलोमीटर दूर रहा. यह भीं पढ़े:  Earthquake in Delhi: दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई

मिजोरम में भूकंप के झटके

फिलहाल किसी के जान माल के नुकसान की खबर नहीं हैं. ताजा जानकारी की अपेक्षा हैं