AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के मंच से गुरुवार को पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाली लड़की अमूल्या लियोना (Amulya Leona) के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज हो चुका है. कोर्ट ने अमूल्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमूल्या लियोना को परप्पाना अग्रहारा की सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमुल्या लियोना है को सेव कॉन्स्टिट्यूशन नाम की संस्था की तरफ से मंच पर बोलने के लिए बुलाया गया था. अमुल्या लियोना ने मंच पर असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए. महिला को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं रुकी. आखिरकार पुलिस को उसे मंच से हटाना पड़ा. बाद में असदुद्दीन ओवैसी ने सफाई दी कि उस महिला से उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है.
ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वह महिला से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, "न तो मेरा और न ही मेरी पार्टी का इस महिला से कोई संबंध है. आयोजकों को उसे यहां नहीं बुलाना चाहिए था. यदि मुझे यह पता होता तो मैं यहां नहीं आता. हम भारत के लिए हैं और हम किसी भी तरह दुश्मन देश का समर्थन नहीं करते. हमारा पूरा आंदोलन भारत को बचाने के लिए है.''
यह भी पढ़ें- RJD नेता तेजस्वी यादव, कहा- बीजेपी की B टीम की तरह काम कर रही AIMIM, ऐसे नेताओं को गिरफ्तार किया जाए.
पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वाली अमूल्या गिरफ्तार-
Karnataka: Amulya (who raised 'Pakistan zindabad' slogan at an anti-CAA rally in Bengaluru, yesterday) & was charged with sedition, sent to 14-day judicial custody pic.twitter.com/vWS55tDZEQ
— ANI (@ANI) February 21, 2020
अमूल्या लियोन के बयान पर उनके पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने एंटी सीएए रैली में जो किया, वह बिल्कुल गलत था. उसने जो कहा वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, मैंने उसे कई बार भड़काऊ बयान नहीं देने के लिए कहा है लेकिन उसने नहीं सुना.
इस बीच बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अमूल्या लियोना का एक वीडियो ट्वीट किया उन्होंनेआशंका जाहिर की है कि जो दिख रहा है उसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं. उन्होंने अमूल्या का 21 जनवरी का एक वीडियो साझा किया हिया जिसमें अमूल्या ने एक यू ट्यूब चैनल को इंटरव्यू में कहा कि वह सिर्फ एक चेहरा है इन सब के पीछे पूरी टीम काम कर रही है.