कश्मीर: भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर मन्नान वानी को किया ढेर, जाने कौन है ये
आतंकी मन्नान वानी मारा गया ( Photo Credit: twitter )

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में सेना लगातार आतंकियों का खात्मा कर रही है. सेना की ओर से आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा जा रहा है. सेना के इसी फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है. सेना के जवानों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के पूर्व छात्र मन्नान वानी को मार गिराया है. मन्नान वानी ने आतंक का मार्ग चुना था. लेकिन उसके सफर नामा पर सेना विराम लगा दिया.

मारा गया आतंकी मन्नान वानी पीएचडी कर रहा था और कुछ दिनों पहले उसकी एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें हथियार लिए दिख रहा था. तीन जनवरी से मन्नान वानी लापता था. मन्नान की तस्वीर सामने आई तो यूनिवर्सिटी से उसे निलंबित कर दिया गया था. बता दें कि सेना को जानकारी मिली थी कि हंदवाड़ा के शाटगुंड इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया और हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया गया.

बता दें कि घाटी ने सेना ऑपरेशन चला रखा है और पिछले कुछ महीनों पर नजर डालें तो सेना कई आतंकियों को मार गिराया है.

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तानी सेना की मदद से 600 आतंकी भारत में घुसने की फिराक में, सेना हुई सतर्क

87 युवा पिछले 7 महीने में बने आतंकी

गौरतलब हो कि जम्मू एवं कश्मीर के 87 युवा 20 जुलाई तक आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने संसद में कहा था कि यह 87 युवा दक्षिण कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग (14), पुलवामा (35), शोपियां (23) और कुलगाम (15) से ताल्लुक रखते हैं. वहीं 20 जून को राज्यपाल शासन लागू होने के बाद 12 युवा लापता हो गए और बाद में आतंकी बन गए.