Three Killed in Amritsar: अमृतसर में भारी बारिश के चलते बिल्डिंग की छत गिरी, 3 की मौत तो 4 घायल

एक तरह देश में कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ कई राज्यों में मानसून ने करवट ले ली है. जिसके चलते देश के कई राज्यों में बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है. बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच पंजाब के अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अमृतसर में बिल्डिंग की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि चार लोग घायल हो गए हैं.

अमृतसर में बिल्डिंग की छत गिरी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 28 अगस्त. एक तरह देश में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) महामारी का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ कई राज्यों में मानसून (Monsoon 2020) ने करवट ले ली है. जिसके चलते देश के कई राज्यों में बारिश (Heavy Rains) ने कोहराम मचाया हुआ है. बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अमृतसर में बिल्डिंग की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि चार लोग घायल हो गए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पंजाब के अमृतसर के गुरू नानक पुरा इलाके में कल रात भारी बारिश से एक मकान की छत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं. खबर है कि यह इमारत काफी पुरानी और जर्जर हालत में है. यह भी पढ़ें-अमृतसर में नहीं हुई हेलिकॉप्‍टर-ट्रक की टक्‍कर, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पूरी सच्चाई

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि तेज बारिश के चलते छत गिर गई. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं असम, बिहार, गुजरात सहित देश के अन्य हिस्सों में बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. कई जगहों से मकान गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

Share Now

\