नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot) में आतंकी कैम्प पर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर भारत पूरी तरह से तैयार है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि इसी क्रम में भारतीय वायु सेना (IAF) ने गुरुवार रात पंजाब में पाकिस्तान सीमा के समीप अभ्यास किया. आजतक न्यूज (Aaj tak News Channel) चैनल के खबर के अनुसार इस अभ्यास में बड़े पैमाने पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया.
खबरों के अनुसार पंजाब (Punjab) में पाकिस्तान सीमा के पास जब भारतीय वायु सेना (IAF) का यह अभ्यास चल रहा था, उसी दौरान आसपास के इलाकों में भारी विस्फोट की आवाजें सुनी. इससे अमृतसर शहर में लोगों में तमाम तरह की आशंकाएं जाहिर की जाने लगीं.
असल में, पंजाब के अमृतसर (Amritsar) शहर में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात दो तेज आवाजों से लोग दहल गए. हालांकि उस समय इन तेज आवाजों के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका. लेकिन लोग इसका जिक्र सोशल मीडिया (Social Media) पर बड़ी तेजी से करने लगे. वही कुछ स्थानीय लोगों ने न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में इस तेज आवाज की घटना की पुष्टि की. सोशल मीडिया साइट्स पर काफी लोगों ने इस मसले को लेकर ट्वीट किया। पेश है कुछ ट्वीट्स-
Plains past in the sky of the amritsar and then huge blast sounds,, oh my god what is happening #amritsar
— A.P.S sandhu (@amansandhu319) March 14, 2019
Sonic boom heard in #Amritsar
That's the sound generated when an object breaks the sound barrier, jets in this case. No need to worry. Go back to bed.
— Sukhreet Singh (@SukhreetS) March 14, 2019
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन ने देर रात शहर के लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को बताया कि वे किसी तरह की अफवाहों पर विश्वास ना करें. सूबे के एडीसीपी जगजीत सिंह वालिया ( ADCP, Jagjit Singh Walia) ने देर रात शहरवासियों से कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों पर विश्वास न करें. सब कुछ ठीक है, हमारी जानकारी के अनुसार कुछ भी नहीं हुआ है.
Nothing has happened just our two Sukhoi-30 MKI roared in the sky. #Amritsar
— Taichung Changa (@TaiChanga11) March 15, 2019
इससे पहले पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान बुधवार को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा (LoC) के समीप दिखा. इसके बाद हवाई अलर्ट जारी किया गया था.
My entire house shook from the blasts. #Amritsar
— Ragini (@raginigauri98) March 14, 2019
रक्षा मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि भारतीय हवाई रक्षा प्रणाली ने पुंछ में पाकिस्तानी विमान को सीमा में 10 किलोमीटर अंदर तक देखा. एक अधिकारी ने कहा कि 27 फरवरी को नौशेरा सेक्टर (Naushera Sector) में आए पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को खदेड़कर उनकी सीमा में भेजा गया था. उसके बाद यह पहली घटना है जब पाकिस्तानी विमान पुंछ के नजदीक दिखा.
गौरतलब है कि भारत ने 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान को खदेड़ने में एक मिग-21 बाइसन विमान गंवा दिया था, और उसके पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था. इसके पहले अभिनंदन ने पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था.
नोट- मौजूदा मामले को लेकर किसी तरह का कोई औपचारिक बयान फिलहाल नहीं आया है. ऐसे में इस पुरे मामलें पर हम किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं कर रहे है.