Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन का खूबसूरत अमृत उद्यान एक बार फिर आम जनता के लिए खुल गया है. 2 फरवरी से शुरू हुए इस दौरान में लोग 30 मार्च 2025 तक इस उद्यान की सैर कर सकते हैं. यह उद्यान सप्ताह में छह दिन, मंगलवार से रविवार तक, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच खुला रहेगा. हर सोमवार को उद्यान को रखरखाव के लिए बंद रखा जाएगा.
किन दिनों में रहेगा बंद?
अमृत उद्यान कुछ विशेष दिनों में भी आम जनता के लिए बंद रहेगा. इनमें शामिल हैं:
- 5 फरवरी: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के कारण
- 20 और 21 फरवरी: राष्ट्रपति भवन में आगंतुकों के सम्मेलन के कारण
- 14 मार्च: होली के अवसर पर
कैसे पहुंचें अमृत उद्यान?
सभी आगंतुकों का प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा, जो नॉर्थ एवेन्यू और राष्ट्रपति भवन के बीच स्थित है. आगंतुकों की सुविधा के लिए, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा उपलब्ध होगी. यह सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे के बीच हर 30 मिनट में चलेगी.
विशेष दिनों में विशेष श्रेणियों के लिए खुला रहेगा उद्यान
अमृत उद्यान कुछ विशेष दिनों में विशेष श्रेणियों के लिए खुला रहेगा:
- 26 मार्च: दिव्यांग व्यक्तियों के लिए
- 27 मार्च: रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के कर्मियों के लिए
- 28 मार्च: महिलाओं और आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) के लिए
- 29 मार्च: वरिष्ठ नागरिकों के लिए
बुकिंग और प्रवेश
अमृत उद्यान में प्रवेश और बुकिंग निःशुल्क है. आगंतुक ऑनलाइन बुकिंग https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर कर सकते हैं. साथ ही, वॉक-इन एंट्री की सुविधा भी उपलब्ध है.
विविधता का अमृत महोत्सव
राष्ट्रपति भवन 6 से 9 मार्च 2025 तक विविधता का अमृत महोत्सव का आयोजन करेगा. इस वर्ष के महोत्सव में दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनूठी परंपराओं को प्रदर्शित किया जाएगा. यह आयोजन अमृत उद्यान के हिस्से के रूप में किया जाएगा.
क्यों खास है अमृत उद्यान?
अमृत उद्यान राष्ट्रपति भवन के परिसर में स्थित एक विशाल और सुंदर उद्यान है, जिसे भारत की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए डिजाइन किया गया है. यहां विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे, फव्वारे और लॉन हैं, जो आगंतुकों को प्रकृति के करीब ले जाते हैं.
अमृत उद्यान आम जनता के लिए खुलने का यह अवसर दिल्लीवासियों और पर्यटकों के लिए एक शानदार अनुभव लेकर आया है. यहां की सैर करने के लिए समय निकालें और राष्ट्रपति भवन की इस खूबसूरत विरासत का आनंद लें.













QuickLY