Amreli Road Accident Video: गुजरात के अमरेली जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे यह हादसा हो गया.
घायलों को किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़े: Deoria Road Accident: बाइक सवार को पीछे से कार ने मारी टक्कर, गिरने पर दूसरी गाड़ी ने उड़ाया, बच्चा और शख्स हुए घायल, देवरिया में भीषण सड़क हादसा: VIDEO
हादसे का वीडियो
#WATCH | Amreli, Gujarat: 3 people died and 1 was injured after a car lost control and hit a tree. pic.twitter.com/xB3f0i4KZ5
— ANI (@ANI) December 17, 2025
घायलों का इलाज जारी
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।













QuickLY