Amit Shah’s COVID-19 Test Has Not Been Conducted So Far MHA: अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं, गृह मंत्रालय ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की बात का किया खंडन
केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अस्पताल में कोरोना की जांच नहीं हुई है और वह अभी तक कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। साथ ही मंत्रालय ने ट्वीट कर भाजपा सांसद मनोज तिवारी के उस ट्वीट का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अमित शाह कोरोना से ठीक हो गए हैं.
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) कोरोना से संक्रमित हैं. उनका इलाज गुरुग्राम के वेदांत अस्पताल (Medanta Hospital) में चल रहा है. उनके ठीक होने को लेकर अब से कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी थी कि यह सुनकर राहत मिली है अमित शाह की कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगिटिव आई है. लेकिन गृह मंत्री द्वारा जारी बयान में इस खबर का खंडन किया गया है. जिसके बाद मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अस्पताल में कोरोना की जांच नहीं हुई है और वह अभी तक कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. साथ ही मंत्रालय ने ट्वीट कर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के उस ट्वीट का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अमित शाह कोरोना से ठीक हो गए हैं. यह भी पढ़े: Amit Shah Recovers From COVID-19: गृह मंत्री अमित शाह कोविड-19 से हुए ठीक, एमपी मनोज तिवारी ने किया ट्वीट
बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें गुरुग्राम के वेदांत अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी लोगों को दी थी.
.