बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जान को खतरा, मिलेगी PM मोदी जैसी सुरक्षा, अब जेड++ के घेरे में रहेंगे

अमित शाह को राउंड क्लॉक सीआरपीएफ का सुरक्षा कवच मिलता है और 30 कमांडो हर वक्त उन्हें अपने घेरे में लिए रहते हैं उसके अलावा सूबे की पुलिस भी अतरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है.

फाइल फोटो ( Photo Credit: twitter )

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा और भी पुख्ता कर दी गई है. अब अमित शाह की सुरक्षा में जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ अब पूरे देश में एएसएल कवर भी दिया जाएगा. एएसएल का मतलब एडवांस सिक्योरिटी लिएज़निंग होता है. अब इस नई सुविधा के तहत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से सबसे पहले एएसएल टीम उस जगह का मुआयना करेगी जहां उनकी रैली या मीटिंग होनी है.

गृहमंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो की सुरक्षा समीक्षा के बाद अमित शाह की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. ऐसे में उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है. जिसके बाद उनकी सुरक्षा को अभेद्य बना दिया गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को जो सुरक्षा दी गई है यह उनके अलावा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी यही सुरक्षा दी जाती है.

यह भी पढ़ें:- राफेल डील: राहुल का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- जिस अफसर ने चोरी से रोका, ठगों के सरदार ने उसको ठोका

इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से ठीक पहले अमित शाह पूरे देश में दौरा कर रहे हैं. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयारियों में जुट गई गए. ऐसे में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं.

गौरतलब हो कि साल 2014 में केंद्र में जैसे ही मोदी की सरकार आई तो उसके तुरंत बाद शाह को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई थी. वहीं फिर से उनकी सुरक्षा को और भी मजबूत कर दिया गया है. बता दें कि अमित शाह को राउंड क्लॉक सीआरपीएफ का सुरक्षा कवच मिलता है और 30 कमांडो हर वक्त उन्हें अपने घेरे में लिए रहते हैं. उसके अलावा सूबे की पुलिस भी अतरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है.

Share Now

\