केजरीवाल सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा, 'आप' दिल्ली को आपनिर्भर बनाना चाहती है

केंद्रीय गृहमंत्री ने आज दिल्ली के तुगलकाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर संबोधित करते हुए अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला.

अमित शाह व अरविंद केजरीवाल (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर : केंद्रीय गृहमंत्री ने आज दिल्ली के तुगलकाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर संबोधित करते हुए अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये दिल्ली के लोगों को तय करना है कि उन्हें विज्ञापन की रणनीति पसंद है या विकास की.

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल रोजाना प्रेस स्टेटमेंट देते हैं और बड़े बड़े विज्ञापन प्रकाशित करते हैं. उन्हें लगता है कि प्रेस इंटरव्यू से विकास आएगा और विज्ञापन प्रकाशित करके लोगों को गुमराह किया जा सकता है. यह भ्रम 5 साल या 7 साल चल सकता है. मगर धीरे धीरे जनता जान जाती है. उन्होंने कहा आप दिल्ली को 'आपनिर्भर' बनाना चाहती है, जबकि हम दिल्ली को 'आत्मनिर्भर' बनाना चाहते हैं. यह भी पढ़ें : नोएडा हवाई अड्डा: मुख्यमंत्री की भावनात्मक अपील के बाद अधिग्रहण प्रक्रिया को फिर रफ्तार मिली

अमित शाह ने आप पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि दिल्ली के लोगों को ये तय करना है कि उन्हें विज्ञापन की राजनीति पसंद है या विकास की राजनीति. लोगों को यह भी तय करना चाहिए कि उन्हें प्रचार की राजनीति पसंद है या परिवर्तन की राजनीति. अमित शाह ने कहा कि हम एमसीडी के साथ अरविंद केजरीवाल को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगे. शाह ने आरोप लगाया कि आप सरकार एमसीडी के साथ भेदभाव करती है और फंड नहीं देती. 40 हजार करोड़ से ज्यादा बकाया नगर निगमों को नहीं दिया.

अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम एमसीडी की मदद से 2025 तक दिल्ली में दैनिक कचरा प्रसंस्करण सुविधाएं स्थापित करेंगे. यह संयंत्र प्रतिदिन लगभग 2000 मीट्रिक टन कचरे का प्रबंधन करेगा, जिसके साथ ही इस संयंत्र द्वारा रोजाना 25 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा.

अमित शाह ने ये भी कहा कि दिल्ली की जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है. गौरतलब है कि दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर अब रास्ता साफ हो गया है. आने वाले कुछ ही दिनों में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. यही वजह की दिल्ली में अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

Gold Rate Today, January 16, 2026: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद थमी सोने की रफ्तार, जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक आज के ताजा भाव

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\