भारत-पाक तनाव के बीच 24 एयरपोर्ट बंद, सुरक्षा कड़ी; जानें कौन-कौन से हवाई अड्डे हुए प्रभावित

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा सुरक्षा कदम उठाते हुए देश के 24 प्रमुख एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

Srinagar Airport | X

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा सुरक्षा कदम उठाते हुए देश के 24 प्रमुख एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह निर्णय पाकिस्तान द्वारा जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद लिया गया है. इन हमलों को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया, लेकिन एहतियातन एयर ट्रैफिक पर नियंत्रण जरूरी माना गया.

भारतीय एयर डिफेंस ने गिराया पाकिस्तान का F-16 Fighter Jet; पाक जेट को हवा में किया ध्वस्त.

NOTAM जारी, उड़ानों पर लगी रोक

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी Notice to Airmen (NOTAM) के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों के एयरपोर्ट्स से फिलहाल कोई उड़ानें संचालित नहीं होंगी. यात्रियों को उड़ानों से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए एयरलाइन से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है.

बंद किए गए एयरपोर्ट्स की लिस्ट

यात्रियों के लिए कड़े दिशा-निर्देश

एयरलाइनों ने यात्रियों को उड़ान से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की हिदायत दी है. इसके अलावा, सभी यात्रियों की Secondary Ladder Point Check (SLPC) के जरिए दोहरी सुरक्षा जांच की जाएगी. टर्मिनल भवनों में विजिटर एंट्री पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है.

ये एयरपोर्ट किए गए बंद

अगले आदेश तक बंद रहेंगे एयरपोर्ट

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी हवाई अड्डों पर बम-निरोधक दस्ते, स्निफर डॉग्स और विशेष बलों की तैनाती की गई है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह कदम महज एहतियात के तौर पर लिया गया है और हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. स्थिति सामान्य होने पर हवाई सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.

Share Now

\