नीतीश कुमार पर भड़की अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन, कहा- भारत के लिए बेस्ट हैं पीएम मोदी

अफ्रीकन-अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान की तीखी आलोचना की है. विधानसभा में नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनकी निंदा की जा रही है.

मैरी मिलबेन ने X पर पोस्ट के जरिए नीतीश कुमार के बयान की आलोचना की और पीएम मोदी की तारीफ की. मैरी मिलबेन ने कहा कि भारत के भाई-बहनों को मेरा नमसते. 2024 में चुनाव को लेकर दुनियाभर में सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव निश्चित रूप से बदलाव का अवसर देता है. चुनाव के जरिए गैर प्रगतिशील दलों को बाहर का रास्ता दिखाने का विकल्प मिलता है और प्रगतिशील पार्टी जोकि नागरिकों के हितों का खयाल रखती है उससे चुनने का अवसर मिलता है, यह देश के लिए उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है. 'नीतीश कुमार रात में गंदी फिल्में देखकर सोते हैं', BJP सांसद मनोज तिवारी का विवादित बयान

कई लोग पूछते हैं कि आखिर मैं नरेंद्र मोदी का ही क्यों समर्थन करती हूं, क्यों भारत को करीब से देखती हूं. जवाब बहुत सरल है. मैं भारत को प्यार करती हूं, दुनियाभर में भारत के लोगों को प्यार करती हूं. मेरा मानना है कि भारत और भारत के नागरिकों की तरक्की के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेस्ट है.

वह अमेरिका-भारत के रिश्तों के लिए भी बेस्ट लीडर हैं. वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता के लिए भी वह बेस्ट हैं। द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने के लिए रास्ता खोलना हो या फिर महिलाओं को कैबिनेट में जगह देने की बात हो, महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की बात हो, प्रधानमंत्री महिलाओं के साथ खड़े रहते हैं.

आज भारत निर्णायक पल का सामना कर रहा है. खासकर कि बिहार में, जहां पर महिलाओं के मूल्यों को चुनौती दी जा रही है. मेरा मानना है कि इसका सिर्फ एक जवाब है. नीतीश कुमार जी के बयान के बाद मेरा मानना है कि साहसी महिलाओं को आगे आकर खुद को मुख्यमंत्री पद के लिए बढ़ाना चाहिए और इसपर दावेदारी करनी चाहिए. अगर मैं भारत की नागरिक होती तो मैं बिहार जाती और चीफ मिनिस्टर पद के लिए चुनाव लड़ती.