बड़ा खुलासा: बाइबल की वजह से पहले बच गई थी अमेरिकी नागरिक चाऊ की जान
अंडमान में संरक्षित जनजातियों द्वारा हत्या किये जाने से कुछ घंटों पहले अमेरिकी नागरिक जॉन एलन चाऊ तीर से किये गए एक हमले में बाल-बाल बच गया जब एक आदिवासी द्वारा चलाया गया तीर चाऊ की बाइबिल में लगा. उसकी डायरी में लिखी बातों से इसका खुलासा हुआ.
पोर्ट ब्लेयर: अंडमान में संरक्षित जनजातियों द्वारा हत्या किये जाने से कुछ घंटों पहले अमेरिकी नागरिक जॉन एलन चाऊ तीर से किये गए एक हमले में बाल-बाल बच गया जब एक आदिवासी द्वारा चलाया गया तीर चाऊ की बाइबल में लगा. उसकी डायरी में लिखी बातों से इसका खुलासा हुआ.
प्रतिबंधित नॉर्थ सेंटीनल द्वीप में प्रवेश की कोशिश के दौरान आदिवासियों के हाथों मारे गए चाऊ के हाथ से लिखे नोट्स में इस बात का भी जिक्र है कि वह यीशू के संदेश के साथ आदिवासी लोगों के साथ रूबरू होना चाहते थे.
अंडमान निकोबार के पुलिस महानिदेशक दीपेंद्र पाठक ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि चाऊ ‘‘कट्टर आस्तिक (ईसाइयत का) प्रतीक होता है.’’
चाऊ के स्थानीय संपर्क एलेक्जेंडर द्वारा पुलिस को सौंपे गए उसके 13 पन्नों के नोट्स में बिना इजाजत द्वीप पर उसके दौरों का विवरण है. पुलिस ने चाऊ की हत्या के सिलसिले में एलेक्जेंडर को गिरफ्तार किया है.