पैसे लेकर एंबुलेस से लोगों को बस्ती ले जा रहा एंबुलेंस चालक गिरफ्तार
एम्बुलेंस (photo credit-

नयी दिल्ली: लॉकडाउन में पैसे लेकर आठ लोगों को हरियाणा से दिल्ली ले जाने वाले एक एंबुलेंस ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एनएच-8 पर उत्तर प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाली एंबुलेंस की जांच की गई. इसके चालक का नाम किशन कुमार बताया जाता है. पुलिस को शक तब हुआ जब उन्होंने देखा कि एंबुलेंस में लोग हैं लेकिन कोई मरीज नहीं है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार हरियाणा के मानेसर से आठ लोगों को उत्तर प्रदेश के बस्ती तक पहुंचाने वाला था. उसे इसके लिए 16,000 रुपये मिलने वाल‍े थे. चालक समेत सभी आठ लोग उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- हरियाणा को अप्रैल में राजस्व में 4600 करोड़ का घाटा होने की आशंका

पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आठों व्यक्तियों को महिपालपुर आश्रय गृह में भेज दिया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)