Ayodhya Ram Mandir: राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम के मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. रामलला के स्वागत के लिए मंदिर परिसर को फूलों के मनमोहक रंगों से सराबोर किया गया है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में सजे-संवरे राम मंदिर की झलकियां दिखाई दे रही हैं, जो देखने में बेहद मनमोहक और आकर्षक लग रही हैं.
मंदिर के गर्भगृह से लेकर बाहरी परिसर तक हर तरफ के फूलों सजाया गया है. मंदिर के स्तंभों, छतों और दीवारों पर फूलों की कलात्मक आकृतियां बनाई गई हैं, जो वातावरण को दिव्य और पवित्र बना रही हैं.
22 जनवरी को jराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस ऐतिहासिक पल के लिए मंदिर को इतने शानदार तरीके से सजाया जा रहा है कि हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दे. वीडियो में मंदिर का बाहरी हिस्सा और कुछ आंतरिक झलकियां दिखाई दे रही हैं, जो दर्शकों को रोमांचित कर रही हैं.
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता।
आयउ कुसल देव मुनि त्राता॥
रामलला के स्वागत हेतु श्रीराम जन्मभूमि फूलों से सुसज्जित हो रही है। #Ayodhya | #RamMandir | #SabKeRam | #SakshiTanwar | #RamJanmbhoomiMandir | #PranPratishtha | #स्वागत_है_श्रीराम pic.twitter.com/NLH83TFklY
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) January 19, 2024
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट किया है कि यह दृश्य वाकई में अद्भुत है और रामलला के आगमन के लिए मंदिर को इतने हृदय से सजाना भक्तों की श्रद्धा का प्रमाण है.
निस्संदेह, अयोध्या राम मंदिर फूलों की सुगंध से महक रहा है और रामलला के स्वागत के लिए हर छोटी से छोटी तैयारी में भक्तों का अथाह प्रेम और समर्पण झलक रहा है.