Amarnath Yatra: 4 अगस्त तक स्थगित रहेगी बाबा अमरनाथ यात्रा, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना
अमरनाथ यात्रा (Photo Credit- PTI)

श्रीनगर. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बुधवार को बताया कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के अनुमान के कारण अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) चार अगस्त तक निलंबित रहेगी. बता दें कि मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश की सूचना दी है. जिससे जम्मू-श्रीनगर (Jammu and Srinagar) राष्ट्रीय राजमार्ग, विशेषकर रामबन और बनिहाल के बीच भारी भूस्खलन हो सकता है. भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से यह हिस्सा काफी संवेदनशील हो गया है. वहीं बालटाल और पहलगाम में बारिश के कारण दोनों यात्रा मार्गों पर भी फिसलन काफी बढ़ गई है.  एसएएसबी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘खराब मौसम, पत्थरों के गिरने और भूस्खलन के मद्देनजर खासतौर से जम्मू क्षेत्र (Jammu Area) में यात्रा  4 अगस्त 2019 तक निलंबित रहेगी.’’

उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है जिससे जम्मू (Jammu) और श्रीनगर (Srinagar) राष्ट्रीय राजमार्ग खासतौर से रामबन और बनिहाल के बीच भूस्खलन हो सकता है और पत्थर गिर सकते हैं. यह भी पढ़े-अमरनाथ यात्रा: 29 दिनों में 3.20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के किये दर्शन

हालांकि खराब मौसम के कारण आज बुधवार को भी बाबा अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को जम्मू (Jammu) से स्थगित कर दिया गया था.

एक जुलाई से शुरू हुई बाबा अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) ने एक महीने की अवधि पूरी कर ली है. अब तक 3.32 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं.