अमरनाथ यात्रा: सोमवार को 2,966 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
गौरतलब है कि 28 जून को शुरू हुई यात्रा से अब तक इस साल 94,412 तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं.
जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार को 2,966 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2,966 तीर्थयात्रियों का नौंवा जत्था सोमवार सुबह 3.20 बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा प्रतिबंधों की वजह से रविवार को किसी को भी घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई. गौरतलब है कि 28 जून को शुरू हुई यात्रा से अब तक इस साल 94,412 तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं.
बता दे कि रविवार तक 94412 श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे.पिछले दो दिन से 9-11 हजार के बीच श्रद्धालु एक दिन में दर्शन कर रहे हैं. हालांकि पिछले दो साल के मुकाबले एक लाख का आंकड़ा देरी से पार हो रहा है. इसका बड़ा कारण खराब मौसम की मार और आतंकी घटनाओं की आशंकाओं के चलते यात्रा रुकता रहा है. वर्ष 2016 में सात दिन में 103063 और वर्ष 2017 में आठ दिन में 105380 यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। इस बार सोमवार को 12वें दिन एक लाख आंकड़ा पार होने की उम्मीद है.