जम्मू, 5 मई : इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन समाप्त होगी. यात्रा शुरू होने से पहले बर्फ कटाई का काम जारी है. जिससे यात्रा के मार्ग को सुगम बनाया जा सके. पूरे मार्ग पर बर्फ जमी है. ऐसे में बर्फ को काटकर पैदल मार्ग बनाया जा रहा है.
पवित्र अमरनाथ गुफा की हिम शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आई है, जो भगवान शिव की दिव्यता की अनुभूति करा रहा है. पवित्र गुफा में शिवलिंग का आकार इस बार आठ फीट ऊंचा है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: ‘सिर्फ शाही परिवार का वारिस ही मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री नहीं बनेगा’, यूपी के इटावा में सपा-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी (Watch Video)
हर साल सर्दी के मौसम में हुई बर्फबारी के दौरान शिवलिंग अपना आकार लेता है और मई-जून के महीने में इसके दिव्य दर्शन होते हैं. हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए तैयार हैं. यह यात्रा 50 दिनों तक चलेगी.