Amarnath Yatra: बाबा अमरनाथ की यात्रा 23 जून से होगी शुरू, 42 दिन एक चलने वाली यात्रा 3 अगस्त को होगी खत्म 

बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि अमरनाथ यात्रा 23 जून से शुरू होने वाली है. इसके साथ ही 42 दिनों तक चलने वाली बाबा अमरनाथ की यात्रा 3 अगस्त को खत्म होगी। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने और केंद्र शासित राज्य बनने के बाद बाबा अमरनाथ की यह पहली यात्रा है. इस यात्रा को शुरू करने का फैसला श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने की है.

बाबा अमरनाथ की यात्रा (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर.  बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2020) 23 जून से शुरू होने वाली है. इसके साथ ही 42 दिनों तक चलने वाली बाबा अमरनाथ की यात्रा 3 अगस्त 2020 को खत्म होगी. उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 हटने और केंद्र शासित राज्य बनने के बाद बाबा अमरनाथ की यह पहली यात्रा है. इस यात्रा को शुरू करने का फैसला श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnathji Shrine Board) की आज हुई बैठक में लिया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने की है.

इस बैठक में बाबा अमरनाथ की वर्ष 2020 की सालाना यात्रा 23 जून यानि रक्षाबंधन शुरू करने और 3 अगस्त को संपन्न करने का फैसला लिया गया है. बाबा बर्फानी की यात्रा का पंजीकरण मार्च महीने से शुरू किया जाएगा. पिछले साल यह यात्रा 46 दिन तक चली थी, जो एक जुलाई से शुरु होकर 15 अगस्त को खत्म हुई थी. वही कश्मीर में सुरक्षा कारणों के चलते बाबा अमरनाथ की यात्रा को 1 अगस्त को रोकने का फैसला लिया गया था. इस दौरान यह यात्रा 15 दिन तक स्थगित थी. यह भी पढ़े-अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर छोड़ने का परामर्श देना क्रोधित करने वाला है: आदित्य ठाकरे

ANI का ट्वीट-

बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड की ओर से प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही बोर्ड के सदस्यों ने प्रतिक्रिया दी है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद हालात बेहतर हो रहे हैं और केंद्र शासित राज्य बनने की वजह से इस वर्ष  श्रद्धालुओं की संख्या भारी इजाफा देखने को मिल सकता है.

Share Now

\