श्रीनगर: खराब मौसम के चलते गुरुवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गो पर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई. अधिकारी ने बताया, "गुरुवार तड़के से बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर बारिश हो रही है. बालटाल और नुनवन (पहलगाम) के आधार शिविरों में डेरा डाले तीर्थयात्रियों को मौसम में सुधार तक आगे नहीं बढ़ने की हिदायत दी है." उन्होंने कहा, "सभी तीर्थयात्री सुरक्षित है और यात्रा आगे बढ़ाने का फैसला बाद में दिया जाएगा."
आधिकारिक तौर पर वार्षिक अमरनाथ यात्रा गुरुवार सुबह चार बजे शुरू हुई. 3,425 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू से रवाना हो गया. पुलिस ने बताया, "तीर्थयात्री दो समूहों में रवाना हुए हैं. तीर्थयात्रियों का पहला जत्था तड़के 3.55 बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हो गया जबकि दूसरा जत्था 4.20 बजे रवाना हुआ."
Srinagar: #AmarnathYatra stalled due to heavy rainfall; Dr Piyush Singla, Ganderbal Dy Commissioner(3rd pic), says, 'we are in constant touch with IMD & closely monitoring the situation.' Pilgrims say, 'Hopeful that we'll soon get the permission to resume yatra'. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/meRrqTkyQN
— ANI (@ANI) June 28, 2018
उन्होंने बताया, "3,425 तीर्थयात्रियों वाले पहले जत्थे में 2,679 पुरूष और 592 महिलाएं शामिल हैं. इसमें तीन बच्चे और 151 साधु भी हैं."
60 दिवसीय यह लंबी यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी.