कैप्टन अमरिंदर सिंह का फूटा गुस्सा, प्रियंका-राहुल गांधी को बताया 'अनुभवहीन', बोले- पंजाब चुनाव में नवजोत सिद्धू के खिलाफ उतारेंगे मजबूत उम्मीदवार

Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान अब अपने चरम पर पहुंच गया है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab Ex Chief Minister Amrinder Singh) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress Leader Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राजनीति में अनुभवहीन बताया.

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान अब अपने चरम पर पहुंच गया है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab Ex Chief Minister Amrinder Singh) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress Leader Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राजनीति में अनुभवहीन बताया.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के पास राजनीति में अनुभव की कमी है जिसके चलते कांग्रेस का राजनीति (Congress Political Crisis) का संकट गहराता जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंनने कहा कि, वो आगामी पंजाब  विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Congress President Navjot Singh Siddhu) के खिलाफ  मचबूत उम्मीदवार उतारेंगे.

उन्होंने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारूंगा. अगर पंजाब में नवजोत सिद्धू सीएम के चेहरे होते हैं तो कांग्रेस अगर दहाई अंक में भी पहुंची तो बड़ी बात होगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू को सुपर सीएम बताया.

पंजाब कांग्रेस में फिर घमासान, कैप्टन अमरिंद सिंह बोले- नवजोत सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने पूर्व सीएम का बयान जारी किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया सीएम बनाया गया.

कैप्टन अमरिंद सिंह ने कहा कि वो सिद्धू को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए किसी भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. वहीं इस दौरान कैप्टन अमरिंद सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व के करीबियों केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला पर भी निशाना साधा.

बता दें कि सोमवार को चन्नी ने सीएम पद की शपथ ली थी. इस समारोह में नाराज कैप्टन नहीं पहुंचे थे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में बड़ी सियासी उठापटक है.

 

Share Now

\