कांग्रेस देश के टुकड़े करने वालों के साथ, भाजपा उनका सफाया करती है: अनुराग ठाकुर

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है. जम्मू में एक सभा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में यदि कांग्रेस की 20 सीटें और आ गई होती तो ये सारे के सारे लोग जेल में होते.

Credit- ANI,TWITTER X

जम्मू, 13 सितंबर : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है. जम्मू में एक सभा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में यदि कांग्रेस की 20 सीटें और आ गई होती तो ये सारे के सारे लोग जेल में होते.

उन्होंने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे में कांग्रेस की तानाशाही मानसिकता नजर आती है. खड़गे चुनाव हारने के बाद भी भारत के लोकतंत्र और भारत की जनता का अपमान करते हैं. इसके अलावा विदेश में जाकर राहुल गांधी भारत को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. राहुल गांधी देश के टुकड़े करने वाले लोगों के साथ नजर आते हैं. भारतीय जनता पार्टी देश के टुकड़े करने वालों को जड़ से खत्म करने का काम करती है. कांग्रेस की तानाशाही वाली मानसिकता नहीं चलेगी. इसे देश स्वीकार नहीं करता है.” यह भी पढ़ें : मणिपुर सरकार ने पांच जिलों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं पर से प्रतिबंध हटाया

इसके अलावा उन्होंने भारत विरोधी सांसद इल्हान उमर से राहुल गांधी की मुलाकात को देश विरोधी बताया. उन्होंने आगे कहा, “जो ताकतें देश के खिलाफ चलती थीं राहुल गांधी उनके साथ चलते हैं. वह भारत विरोधी इल्हान उमर के साथ मुलाकात करते हैं. वहां कौन सा झंडा था. यह लोग क्यों पाक अधिकृत कश्मीर से आए लोगों के और भारतीय समुदाय के हक छीनना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी क्यों आरक्षण को खत्म करना चाहती है.”

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य में चुनावों के बीच कश्मीर के अनंतनाग में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनावों में 400 सीटों का दावा करने वाले लोग 246 सीटों पर आ गए. यदि कांग्रेस पार्टी की 20 सीटें और आ गई होती तो ये सभी लोग आज जेल में होते. ये लोग जेल में ही रहने लायक हैं. भारतीय जनता पार्टी भाषण बहुत देती है, लेकिन काम और कथनी में बहुत ही ज्यादा फर्क है.

Share Now

\