दिल्ली में कब फोड़ सकते हैं पटाखे? कहां से मिलेंगे ग्रीन क्रैकर्स, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

दिल्ली-एनसीआर में इस बार दिवाली पर पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कई सख्त और साफ नियम तय किए हैं. CJI बी आर गवई (B R Gavai) और जस्टिस के विनोद चंद्रन (K Vinod Chandran) की बेंच ने ‘ग्रीन पटाखों’ की सीमित बिक्री की अनुमति दी है.

Representational Image | Pixabay

दिल्ली-एनसीआर में इस बार दिवाली पर पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कई सख्त और साफ नियम तय किए हैं. CJI बी आर गवई (B R Gavai) और जस्टिस के विनोद चंद्रन (K Vinod Chandran) की बेंच ने ‘ग्रीन पटाखों’ की सीमित बिक्री की अनुमति दी है, लेकिन साथ ही कई शर्तें भी लगाई हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 18 से 21 अक्टूबर तक हरित पटाखे (Green Crackers) फोड़ने की अनुमति दे दी, लेकिन इसके उपयोग पर कुछ शर्तें लगाई हैं. कोर्ट ने यह भी कहा कि ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर पटाखों की बिक्री और दिल्ली-एनसीआर के बाहर से पटाखे लाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

दरअसल दिल्ली-एनसीआर में हर साल दिवाली के बाद वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस बार ग्रीन पटाखों के जरिए त्योहार की खुशियां और प्रदूषण नियंत्रण दोनों में संतुलन बनाने की कोशिश की जा रही है.

कब और कहां मिलेंगे पटाखे?

पटाखे फोड़ने का समय भी तय

सुबह और शाम दो समय स्लॉट- दिवाली और छोटी दिवाली पर पटाखे सुबह 6:00 से 7:00 बजे और रात 8:00 से 10:00 बजे तक ही फोड़े जा सकेंगे.

लड़ी पटाखों पर पाबंदी- सीरीज में जुड़े हुए पटाखे (Laris) की बिक्री और इस्तेमाल पूरी तरह बैन रहेगा.

पुलिस और प्रशासन की सख्त निगरानी

पुलिस पेट्रोलिंग टीमें बनेंगी- जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमें तय दुकानों पर नजर रखेंगी.

QR कोड से पहचान होगी- ग्रीन पटाखों के QR कोड को स्कैन कर जांच की जाएगी ताकि नकली या बैन पटाखे की बिक्री न हो सके.

उल्लंघन पर भारी सजा- नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस रद्द होंगे और जुर्माना भी लगाया जाएगा.

वायु गुणवत्ता पर विशेष निगरानी

Central Pollution Control Board और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 14 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक एयर क्वालिटी इंडेक्स की मॉनिटरिंग करेंगे. ज्यादा पटाखा चलने वाले इलाकों की मिट्टी और पानी के सैंपल भी लिए जाएंगे.

Share Now

\