राबर्ट वाड्रा के करीबियों पर ED के छापेमारी से भड़की कांग्रेस, कहा- संभल जाएं अधिकारी मौसम बदलने वाला है
राबर्ट वाड्रा के साथ-साथ उनके करीबी और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना के जरिए किए जा रहें कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को चेतावनी दिया है. चेतावनी में कहा गया है कि कानून का दुरुपयोग अधिकारी ना करें, क्योंकि मौसम बदलते देर नहीं लगती और मौसम बदलने की आहट सुनाई दे रही है
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े तीन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने शनिवार को कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के घर पर छापेमारी की. इसके साथ ही जांच एजेंसी शर्मा को पूछताछ के लिए अपने साथ भी ले गई. राबर्ट वाड्रा के साथ-साथ उनके करीबी और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना के जरिए किए जा रहें कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को चेतावनी दिया है. चेतावनी में कहा गया है कि कानून का दुरुपयोग अधिकारी ना करें, क्योंकि मौसम बदलते देर नहीं लगती और मौसम बदलने की आहट सुनाई दे रही है
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के इन कार्रवाईयों को लेकर मीडिया के बातचीत में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि नियम कानून और संविधान को ताक पर रखकर मोदी सरकार अपनी हिटलरशाही पर उतर आए है. ये सरकार जान गई है कि उनका भ्रष्टाचार विरोधी मुखौटा पूरी तरह भंग हो चुका है, इसी का नतीजा है कि हर दिन नया कीचड़ उछाला जा रहा है. वहीं इन दोनों नेताओं की तरह से आगे यह भी कहा गया है कि झूठ के पुलिंदों के आधार पर अब ये मौजूदा सरकार शासन करना चाह रही हैं, अब ऐसे में इनका एक ही उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार से कांग्रेस पार्टी पर किचल उछल कर राज करना. यह भी पढ़े: रॉबर्ट वाड्रा के ठिकानों पर 16 घंटे तक छापेमारी, वकील ने कहा- चुनाव के चलते साजिश
राबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) मामले पर इन नेताओं ने कहा कि ईडी के मामले में राबर्ट वाड्रा को आज तक कोई ईसीआर नहीं मिली है. ईडी, सीबीआई (Central Bureau of Investigation) और आयकर विभाग जैसी संस्थाओं का इस प्रकार का राजनीतिक दुरुपयोग भारत के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं देखा गया. लेकिन मोदी सरकार के राज में इन जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. लेकिन इन अधिकारियों के लिए चेतावनी है कि वे संभल जाए. यह भी पढ़े: राफेल डील: नाम घसीटने पर रॉबर्ट वाड्रा बोले, 56 इंच सीने वाली मोदी सरकार बताए सच्चाई
वहीं इन नेताओं ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसते हुए कहा है कि राजनैतिक प्रतिद्वंदियों से लड़ाई के लिए मोदी ने ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग को अपना बंधुआ मजदूर बना दिया है. कुछ दिन पहले की बात है देश में सीबीआई की हालत लोगों ने देखी थी, अब ईडी में जो निदेशक की नियुक्ति हुई है, वो आने वाले चंद महीनों में गैरकानूनी सेवाओं की ‘एडवांस पेमेंट’ के तौर पर लग रही है. बता दें कि अपने इन बयानों के दौरान इन दोनों नेताओं ने यह भी कहा कि है देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव में अपने हार को देखते हुए बदले की भावना में मौजूदा सरकार वाड्रा और उनके करीबियों और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ ये कार्रवाई करवा रही है.