Odisha Winter Session: ओडिशा शीतकालीन सत्र से पहले सभी विधायकों और मंत्रियों का किया जा रहा है कोरोना टेस्ट, 20 नवंबर से शुरू हो रहा है सेशन

ओडिशा में शीतकालीन सत्र से पहले सभी विधायकों और मंत्रियों का होगा कोरोना टेस्ट

नेताओं का किया जा रहा है कोरोना टेस्ट (Photo Credits ANI)

Odisha Winter Session: देश में कोरोना महामारी के मामलों में पिछले कुछ हफ्ते से काफी कमी आई हैं. अब तक जहां कोविड-19 के मामले करीब 90 हजार के पार पाए जा रहे थे. लेकिन कोरोना के मामलों में आधे से ज्यादा कमी आई हैं. लेकिन अभी भी केंद्र सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि लोग कोरोना के नियमों का पालन करें. कोरोना के नियमों को पालन करते हुए ओडिशा में 20 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने रहा है. विधानसभा अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्र (Assembly Speaker Surjya Narayan Patro) के आदेश के बाद सदन में आने से पहले सभी विधायक और मंत्री कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

वहीं ओडिशा विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्र आगामी 18 नवंबर यानी बुधवार को नेताओं की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होने वाली हैं. विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन का संचालन किस प्रकार से होगा, उस संदर्भ में बैठक में चर्चा होने वाली है. मुख्य रूप से इस अधिवेशन में सदन के अंदर प्रश्नोत्तर काल होगा या नहीं उस पर सभी सदस्यों की राय ली जाएगी. यह भी पढ़े: COVID-19 in Jagannath Temple: ओडिशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर में कोरोना वायरस का प्रकोप, 351 सेवादार और 53 कर्मचारी हुए संक्रमित

ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 नवंबर से शुरू होने के बाद 31 दिसंबर तक चलेगा. इस बीच कोरोना महामारी को देखते हुए प्रत्येक दिन साढ़े चार घंटा सत्र चलाया जाएगा. क्योंकि दूसरे अन्य राज्यों की तरफ कोरोना की चपेट में ओडिशा भी हैं. लेकिन राहत की बात है कि दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्ष इस राज्य में कोरोना के मामले कम पाए जा रहे हैं.

Share Now

\