अलर्ट: तमिलनाडु में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
तमिलनाडु में आने वाले अगले 24 घंटो में राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश की होने की संभावना है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट भी जारी किया है, वहीं प्रशासन ने मछुआरों एवं समुंद्र तटीय क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय निवासियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आने वाले अगले 24 घंटो में राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश की होने की संभावना है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट भी जारी किया है, वहीं प्रशासन ने मछुआरों एवं समुंद्र तटीय क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय निवासियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है. चेन्नई (Chennai) में भारतीय मौसम विभाग के दक्षिण क्षेत्र (South Zone) प्रमुख बालाचंद्रन (Balachandran) ने कहा कि अगले 24 घंटों में उत्तरी तमिलनाडु में व्यापक रूप से बारिश होने की उम्मीद है. कन्याकुमारी और मदुरै सहित 16 जिलों में भारी वर्षा हो सकती है.
बता दें कि देश में पिछले दिनों चक्रवाती तूफान क्यार (Cyclone Kyarr) के चलते दक्षिण भारत में खासकर कर्नाटक में जमकर बारिश हुई है. भारी बारिश के चलते कर्नाटक के कई जिलों में बाढ़ आने के आसार बने हुए हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तूफान क्यार मुंबई से 980 किमी पश्चिम में और साल्लाह (ओमान) के 1020 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व में स्थित है. यह बाद के 3 दिनों के दौरान दक्षिण ओमान-यमन के तटों से अदन की खाड़ी की ओर बढ़ सकता है. यह भी पढ़ें- Cyclone Kyarr: चक्रवाती तूफान ‘क्यार’ बरपा सकता है कहर, महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश की संभावना
वहीं दीपावली पर्व के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों में भी मौषम का रुख बदलता हुआ नजर आ रहा है. राजधानी दिल्ली में ठंड ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है. दिल्ली का न्यूनतम और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. वहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी ठंड ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है.