Mahakumbh Stampede Update: महाकुंभ में मची भगदड़ पर अखिलेश यादव, मायावती सहित इन नेताओं ने जताया दुख, सरकार पर उठाए सवाल

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान से पहले ही मची भगदड़ में अब तक दस से ज्यादा लोगों की जान गई है. हालांकि मरने वालों की संख्या में बारे में अभी तक अधिअक्रिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं हादसे में करीब 30 महिलाएं घायल हुई हैं. हादसे की खबर मिलने के बाद एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, बीएसपी प्रमुख मायावती सहित अन्य नेताओं ने दुख जताया है.

Mahakumbh 2025 (IMG: Pixabay)

Mahakumbh Stampede Update: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान से पहले ही मची भगदड़ में अब तक दस से ज्यादा लोगों की जान गई है. हालांकि मरने वालों की संख्या में बारे में अभी तक अधिअक्रिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं हादसे में करीब 30 महिलाएं घायल हुई हैं. हादसे की खबर मिलने के बाद एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, बीएसपी प्रमुख  मायावती सहित अन्य नेताओं ने दुख जताया है.

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने एस्प पर ट्वीट कर लिखा: "महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है. श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि: - गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए. - मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए. यह भी पढ़े: Mahakumbh 2025: घटना के बाद अखाड़ा परिषद बोला स्नान के लिए तैयार, हो रही बातचीत

मायायावती ने एक्स पर लिखा, प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है. यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय. ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों को  इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना

वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह दुखद खबर बेहद आहत करने वाली है. ईश्वर सबकी रक्षा करे.

हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटनापर दुख जताया है. सीएम योगी ने एस पर लिखा. "महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें.  संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है. किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.

Share Now

संबंधित खबरें

Earthquake in Philippines: फिलीपीन सागर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता, प्रशासन के लिए बड़ी राहत, सुनामी का खतरा नहीं

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

PM Kisan Yojana e-KYC Update: पीएम-किसान योजना के लाभार्थी जल्द पूरा करें ई-केवाईसी, वरना रुक सकती है 22वीं किस्त- जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

Cold Wave Warning: उत्तर भारत में ठंड का तांडव, पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों में अगले 3 दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट; जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम; VIDEO

\