अखिलेश यादव ने बिग बी को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए बधाई तो लोगों ने कहा- योगी सरकार को गाली देने से फुर्सत मिल गई
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए हाल ही में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा की गई. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर के माध्यम से इसकी घोषणा की जिसके बाद अमिताभ बच्चन को देशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी स्पेशल अंदाज में बिग बी को बधाई दी है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए हाल ही में फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्टित पुरस्कार दादासाहेब साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Awards) की घोषणा की गई. इस पुरस्कार की घोषणा के बाद बिग बी को देश और दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. ऐसे में अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी खास अंदाज में बिग बी (Big B) को ये सम्मान प्राप्त करने के लिए बधाई दी. लेकिन अखिलेश के इस बधाई संदेश को पढ़ने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर अपने साथ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "श्री अमिताभ बच्चन जी को दादा साहब पुरस्कार के लिए चुने जाने के लिए हार्दिक बधाई! उप्र के लिए ये एक गौरवपूर्ण घोषणा है." इस पोस्ट में उन्होंने बिग बी को टैग भी किया है.
इस ट्वीट को पढ़ने के बाद एक यूजर ने अखिलेश से सवाल करते हुए कहा कि इस खबर को आए दो दिन बीत गए हैं और अब उन्हें योगी की सरकार को गाली देने से फुर्सत मिल गई है क्या?"
आपको बता दें कि भारतीय सिनेमा में अमिताभ बच्चन के काम और उनके योगदान को मद्देनजर रखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए बताया कि अमिताभ बच्चन को दादासाहेब साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
बात करें वर्क फ्रंट की की तो बिग बी इन दिनों अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' (Kaun Banega Crorepati 11) को लेकर व्यस्त हैं. इसके अलावा चिरंजीवी (Chiranjeevi) के साथ उनकी फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (Sye Raa Narasimha Reddy) भी 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.