लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सपा- बसपा के गठबंधन के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए सात सीटों पर अपने उम्मीदवार को नहीं उतारने को लेकर फैसला लिया है. उनके इस फैसले को लेकर जहां बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर तंज कसे हुए कहा कि कांग्रेस से हमारा कोई गठबंधन नहीं है और वह कोई भ्रम ना फैलाए. वहीं मावायती के बयान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि उनका गठबंधन काफी मजबूत है. इसलिए हमें कांग्रेस की किसी भी मदद की जरूरत नहीं है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बात को अपने ट्विटर पर ट्विट करके लिखा है. उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी और आरएलडी का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सक्षम है. इसलिए कांग्रेस पाटी किसी तरह का कन्फ्यूजन न पैदा करे. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: 7 सीटों के ऑफर पर कांग्रेस पर भड़की मायावती, कहा- जबरदस्ती गठबंधन का भ्रम न फैलाए
उत्तर प्रदेश में एस॰पी॰, बी॰एस॰पी॰ और आर॰एल॰डी॰ का गठबंधन भाजपा को हराने में सक्षम है। कांग्रेस पार्टी किसी तरह का कन्फ़्यूज़न ना पैदा करे! https://t.co/ekKcIlbc50
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 18, 2019
बता दें कि कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा था कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के लिए सात सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इन सीटों में मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़, के साथ फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर व मथुरा की सीट शामिल हैं. उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी मायावती, रालोद के अजित सिंह और जयंत चौधरी के खिलाफ अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी.