शरद पवार के सामने भरे मंच से क्यों निकले अजित पवार? NCP नेता ने तोड़ी चुप्पी
अजित पवार (Photo credit: ANI)

मुंबई: दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के एक कार्यक्रम के दौरान अजित पवार (Ajit Pawar) के मंच से उठकर चले जाने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. हर तरफ अजित पवार ही चर्चा का विषय बने हुए हैं. अजित पवार का NCP चीफ और अपने चाचा के कार्यक्रम से उठकर चले जाने के बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी. फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए अजित पवार सोमवार को अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि मैं नाराज नहीं था बल्कि टॉयलेट के लिए गया था. Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा आरोप, कहा- 'शिवसेना में टूट के लिए उद्धव ठाकरे की कार्य शैली जिम्मेदार'

अजित पवार ने कहा कि क्या मैं वॉशरूम के लिए भी बाहर नहीं जा सकता? उन्होंने कहा, मीडिया में अक्सर मेरे नाराज होने की खबरें चलती हैं मैं बिलकुल भी नाराज नहीं हूं, कहिये तो स्टैंप पेपर पर लिखकर दूं. अजित पवार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जयंत पाटिल ने रविवार को राष्ट्रीय अधिवेशन में भाषण दिया. प्रोटोकॉल के अनुसार उनका कार्यक्रम तय था. लेकिन समय की कमी के कारण मैं बोल नहीं पाया. न ही मेरे संबोधन का कार्यक्रम था.

तमाम बातों को लेकर खबरें चलाई है कि मैं नाराज हूं. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल रविवार 11 सितंबर को नई दिल्ली में हुए अधिवेशन में पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के सामने पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार की नाराजगी देखने को मिली थी. दरअसल, अजित को जब मंच पर संबोधन के लिए बुलाया गया तो वे उठकर चले गए और वापस नहीं लौटे थे.