NSA अजित डोभाल ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- पुलवामा हमला नहीं भूलेंगे, आतंकिस्तान के खिलाफ लेंगे और एक्शन
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल (Ajit Doval) ने पुलवामा आतंकी हमलें (Pulwama Terror Attack) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) को चेतावनी दी है. डोभाल ने मंगलवार को कहा कि देश सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले को नहीं भूला है और आतंकियों के साथ ही उनके समर्थको के खिलाफ और कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए एनएसए अजित डोभाल ने कहा, "देश पुलवामा आतंकी हमले को न तो भूला है और न ही कभी भुला पाएगा. देश की लीडरशिप समय और स्थान पर कार्रवाई करने का फैसला करेगी.” उन्होंने आगे कहा की यह कार्यवाई आतंकियों के सर्ठकों और पनाहगारों पर की जाएगी.

डोभाल ने कहा कि मैं देश के लिए पुलवामा में बलिदानी देने वाले बहादुर 40 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं. उन्होंने सीआरपीएफ जवानों की तारीफ करते हुए कहा की यह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अर्धसैनिक बल के कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में वीआईपी सिक्यॉरिटी, आतंकवाद, कठिन क्षेत्रों में तैनाती समेत तमाम चुनौतियों से निपटने में सीआरपीएफ का अहम योगदान रहा है.

यह भी पढ़े- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव हुआ कम, अब श्रेय लेने की मची है होड़, इन तीन देशों ने लिया क्रेडिट

गौरतलब हो कि 14 फरवरी को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश के हमले में भारतीय सुरक्षाबल के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके जवाब में भारत ने बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक कर जैश के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने बीते 27 फरवरी को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. इस दौरान भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के वक्त अपने मिग 21 बाइसन सहित पाकिस्तान में गिर गए. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था. इससे पहले वर्धमान ने हवा में लड़ाई करते हुए पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था. भारत के दबाव के कारण पाकिस्तान ने उन्हें 1 मार्च को लौटा दिया.