राजधानी दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता 'गंभीर'

राजधानी दिल्ली के वजीरपुर और मुंडका में एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 437 और 458 पर है जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. वहीं राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम लोनी और वसुंधरा क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 437, 440 और 430 अंको के साथ 'गंभीर' श्रेणी में है.

गाजियाबाद वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत उससे सटे क्षेत्रों में प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर के उपर चल रहा है. प्रदूषण के हालात को देखते हुए राजधानी दिल्ली में 14 और 15 नवंबर को दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए थे. वहीं बात करें आज की वायु की गुणवत्ता के बारे में तो राजधानी दिल्ली के वजीरपुर (Wazirpur) और मुंडका (Mundka) में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) क्रमशः 437 और 458 पर है जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. वहीं राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के इंदिरापुरम (Indirapuram), लोनी (Loni) और वसुंधरा (Vasundhara) क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) क्रमशः 437, 440 और 430 अंको के साथ 'गंभीर' श्रेणी में है.

शुक्रवार की तरह शनिवार को भी कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से 500 के बीच दर्ज की गई है. दिल्ली एनसीआर में आज भी सुबह की शुरुआत धुंधली रहीं. स्मॉग की चादर ने पूरे सूबे को अपने आगोश में रखे हुए है. पिछले दिनों प्रदूषण कम होने के बाद जो लोग राजधानी स्थित इंडिया गेट घूमने आए, उन्हें निराश होना पड़ा. सैलानियों को खुली हवा में सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति हुई और खराब, हवा की गुणवत्ता सूचकांक 528 पर दर्ज

गौरतलब हो कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब', 401-500 के बीच 'गंभीर' और 500 के पार 'बेहद गंभीर' के श्रेणी में आता है

Share Now

\