
नई दिल्ली: 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के अहमदाबाद में क्रैश होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे में 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई. एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही मेघाणीनगर इलाके की एक रिहायशी इमारत से टकरा कर भयानक दुर्घटना का रूप ले लिया. इस दर्दनाक घटना के बाद से यात्रियों का भरोसा डगमगाया है और एयर इंडिया की बुकिंग में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के अध्यक्ष रवि गोसाईं के अनुसार, एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय बुकिंग में 18-22 फीसदी और घरेलू बुकिंग में 10-12 फीसदी की कमी आई है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि लोग अब असहज महसूस कर रहे हैं और अन्य एयरलाइनों का रुख कर रहे हैं.
हालांकि गोसाईं का मानना है कि यह भावनात्मक प्रतिक्रिया अस्थायी हो सकती है, और जैसे-जैसे समय बीतेगा, लोगों का भरोसा वापस लौट सकता है.
किराए में 15 फीसदी तक की कमी
हादसे के बाद एयर इंडिया ने टिकट किरायों में भी कटौती की है ताकि यात्रियों को आकर्षित किया जा सके. गोसाईं के मुताबिक, घरेलू रूटों पर 8-12 फीसदी तक किराए घटाए गए हैं. जबकि यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे अंतरराष्ट्रीय रूटों पर यह कमी 10-15% तक देखने को मिली है. यह कटौती मुख्य रूप से प्रमोशनल ऑफर्स और मांग में गिरावट की वजह से की गई है.
रद्द हो रहीं हैं फ्लाइट्स की बुकिंग
कॉरपोरेट और हाई-एंड यात्रियों के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट्स को लेकर डर बढ़ गया है. यही वजह है कि पिछले सप्ताह में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15-18 फीसदी बुकिंग्स रद्द हुई हैं, जबकि घरेलू स्तर पर यह आंकड़ा 8-10 फीसदी तक पहुंच गया है.
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
हालांकि अब तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर खामी नहीं पाई है, लेकिन यह हादसा हवाई यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल जरूर खड़ा करता है. FAITH महासचिव राजीव मेहरा का कहना है कि सभी एयरलाइनों को अब एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस को लेकर और सतर्क होना पड़ेगा. उनका दावा है कि एयर इंडिया ने कुछ रूट्स पर किराया 10 फीसदी तक सस्ता कर दिया है.